छपरा, दिसम्बर 17 -- छपरा/ अमनौर, हमारे संवाददाता। फाइलेरिया जैसी गंभीर, दीर्घकालिक और अपंगता पैदा करने वाली बीमारी को जड़ से समाप्त करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने सारण जिले में एक अहम पहल शुरू की है। जिले में नाइट ब्लड सर्वे अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत रात के समय लोगों के रक्त की एक बूंद लेकर माइक्रो फाइलेरिया परजीवी की जांच की जा रही है। यह सर्वे 20 दिसंबर तक संचालित किया जा रहा है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे का कार्य प्रतिदिन रात 8 बजे से शुरू किया जा रहा है। प्रत्येक सर्वे स्थल पर पांच सदस्यीय टीम तैनात की गई है, जिसमें एक लैब टेक्नीशियन, एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एक एएनएम, एक आशा कार्यकर्ता और एक सहयोगी कर्मी शामिल हैं। अमनौर में फलेरिया उन्मूलन को लेकर ब्लड स...