औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- जिले के सभी प्रखंडों में कृषि विभाग द्वारा रबी फसलों का बीज वितरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। किसानों को चना, मसूर, मटर, सरसों और गेहूं के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए किसान विभागीय वेबसाइट पर कृषि समन्वयक या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। विभाग ने जिले को 19673.56 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया है, जिसके तहत कुल 28397.96 क्विंटल वितरण का लक्ष्य तय किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी के अनुसार अब तक 18293 किसानों को 2920.32 क्विंटल चना, 9709 किसानों को 1242.51 क्विंटल मसूर, 2217 किसानों को 355.12 क्विंटल मटर और 1030 किसानों को 35.34 क्विंटल सरसों का बीज दिया जा चुका है। गेहूं के लिए 12975 क्विंटल वितरण का लक्ष्य है, जिसमें 2630 किसानों को 2965.74 क्विंटल बीज उपलब्ध करा दिया गया है। अब तक कुल 33872 किस...