औरंगाबाद, जून 1 -- जिले में महिला संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। शनिवार को जिले के सभी 11 प्रखंडों में 30 चयनित ग्राम संगठनों में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। हसपुरा प्रखंड के चनहट पंचायत के मनोरमा ग्राम संगठन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने हिस्सा लिया। उनके साथ दाउदनगर एसडीओ अमित राजन, बीडीओ प्रदीप कुमार और प्रखंड परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार मौजूद रहे। डीएम ने महिलाओं को छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और बालिका शिक्षा योजना जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बिहार सरकार की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित करना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। अब तक जिले के 1240 ग्राम संगठनों में महिला संवाद आयोजित हो चुका है। प्रत...