बागेश्वर, मार्च 2 -- जिले में होली प्रतियोगिताओं की तिथि तय हो गई है। महिला होली प्रतियोगिता युवा समिति, जबकि पुरुष होली प्रतियोगिता नगर व्यापार मंडल के तत्वावधान में होगा। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को आकर्षक इनाम के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी। प्रतियोगिता के लिए नियम व कानून भी बनाए गए हैं। युवा समिति के तत्वावधान में आठ मार्च को सरयू तट पर प्रतियोगिता होगी। इसमें एक टीम में नौ-नौ सदस्य होंगे। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने वाली टीम को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी। समिति प्रतियोगिता के लिए तैयारी में जुट गई है। नगर व्यापार मंडल नौ मार्च को बागनाथ मंदिर में आयोजन करेगा। एक टीम में 16 सदस्य रहेंगे। इससे पहले गांधी पार्क से आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। सभी होली टीम को अपने गांव या होली टीम के नाम का एक बैनर अवश्य साथ ल...