सीवान, अगस्त 17 -- सीवान। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लगभग 15 हजार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लगभग 3 हजार 4 सौ लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। जिले में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा वन स्टॉप सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत घरेलू हिंसा एवं दहेज प्रताड़ना की शिकार महिलाओं को मनोवैज्ञानिक परामर्श व चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है। मनरेगा में योजना के तहत 163 खेल मैदानों का कार्य प्रारम्भ करते हुए 123 खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...