जहानाबाद, मई 28 -- -जिलाधिकारी व डीडीसी सहित करीब एक दर्जन विभाग महिलाओं के जिम्मे -जिला परिषद की 13 सीटों में 9 पर महिलाओं का कब्जा, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर महिलाएं काबिज हिन्दुस्तान विशेष जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अपनी योग्यता, मेहनत, धैर्य और दृढ़ इच्छा शक्ति के बूते आज नारी ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। वह अपने हर सपने को साकार करने में लगी है। बात प्रशासन चलाने की हो या फिर राजनीति में कदम रखकर समाज की सेवा करने की, सभी क्षेत्रों में नारी ने अपनी प्रतिभा के बूते सफलता की नई इबारत लिखी है। बात जहानाबाद की करें तो यहां महिलाएं सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। आप खुद देख लीजिए। जिले की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे हैं। डीडीसी के पद पर भी महिला अधिकारी डॉक्टर प्रीति पदस्थापित हैं। जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी है...