चंदौली, फरवरी 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की रणनीति बनाई है। ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो। यातायात निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बिहार की तरफ से एनएच-19 पचफेड़वा आलमपुर हाईवे से होकर जो वाहन मुगलसराय पडाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं उनको पचफेडवा आलमपुर सर्विस लेन पर उतरने नहीं दिया जायेगा वो सीधे हाइवे से वाराणसी को जायेंगे। वही गोधना चैराहा से जो मालवाहक/छोटे वाहन या बाहर की चारपहिया वाहन (यू0पी0 67 को छोड़कर) मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं, उन वाहनों को हाइवे एन0एच0-19 से वाराणसी भेजा जायेगा। गंजी प्रसाद तिराहा से छोटे मालवाहक वाहन जो मुगलसराय पड़ाव को जाना चाहते हैं, को चकिया तिराहा से गोधना हाईवे की तरफ भेजा जायेगा। वह...