गुमला, फरवरी 26 -- गुमला संवाददाता। जिले में महाशिवरात्रि की धूम है मंदिरों में घंटियां गूंज रही हैं, भजन-कीर्तन हो रहे हैं,लेकिन चार घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। संतोष साहू,संदीप साहू, अनुज साहू और जगता खेस इन चारों के घर सन्नाटा पसरा हुआ है। चारों मजदूर नागरकुरनुल (तेलंगाना) की एक निर्माणाधीन टनल में फंसे हुए हैं। आज पांच दिन हो गए,लेकिन उनका कोई पता नहीं। घरवाले हर घड़ी बस एक ही सवाल के जवाब का इंतजार कर रहे हैं क्या वे सही-सलामत वापस लौटेंगे। तिर्रा निवासी संतोष साहू की पत्नी संतोषी की आंखें पथरा गई हैं,लेकिन उसने अभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा। वह रोज की तरह उस दिन भी सुबह फोन कर संतोष को ड्यूटी जाने के लिए जगाई थी,लेकिन अब हर फोन कॉल दिल दहला देने वाला लगता है। उसकी आवाज कांपती है,लेकिन यकीन से भरी है कि अगर फंसा है,तो निकल भी जा...