नवादा, जुलाई 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महागठबंधन का चक्का जाम का सुबह में तो असर दिखा, लेकिन फिर सब सामान्य होता चला गया। जिले भर में महागठबंधन के चक्का जाम के तहत बिहार बन्द का मिश्रित असर ही रहा। संयुक्त मोर्चा के तहत सभी दलों के कार्यकर्ता घूम-घूम कर सुबह दुकानों को बंद कराते दिखे लेकिन अफरा-तफरी की स्थिति कतई नहीं रही। कार्यकर्ता झंडा-पताका लेकर सड़कों पर उतरे और बस नारे लगाते आगे बढ़ते चले गए। दुकानदारों से बंद करने का आग्रह किया जाता रहा। चूंकि कोई तेवर दिखाए बिना बंद का आग्रह लोगों के मन से भय हटाता चला गया और माहौल बेहतर बना रहा। जिसके बाद भयवश दुकान बंद कर रखने वाले दुकानदार भी दुकानें खोलते चले गए। इस प्रकार सुबह के वक्त ही बाजार एकदम से सामान्य हो गया। इसी प्रकार, वाहनों का परिचालन भी शुरुआती कुछ समय तक मामूली रूप से ...