बस्ती, नवम्बर 21 -- बस्ती। जिले में एसआईआर जोर पकड़ने लगा है, लेकिन अभी तक महज 8.47 प्रतिशत मतदाताओं का डाटा ही डिजिटाइजेशन हो पाया है। जिले के 19 लाख से अधिक मतदाता है। समय से डिजिटाइजेशन कराने के लिए अधिकारी लगातार फील्ड में हैं तो पर्यवेक्षणीय अधिकारी भी जागरूकता फैलाते हुए गणना प्रपत्र जमा कराने का प्रयास कर रहे है। बस्ती जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। इन विधानसभाओं में कुल 19 लाख 430 मतदाता हैं। इनको 2003 की मतदाता सूची के अनुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण होना है। इन मतदाताओं में 18 लाख 99 हजार 896 का गणना प्रपत्र वितरित हो चुका है, जो 99.97 प्रतिशत है। इन वितरित गणना प्रपत्रों में एक लाख 61 हजार 55 ने एसआईआर प्रपत्र भरकर जमा कर दिया, जिसका डिजिटाइजेशन हो गया है, यह कुल मतदाताओं का 8.47 प्रतिशत है। अभी तक मिले डाटा में 5408 मतदाता...