कटिहार, मई 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को संकुल स्तर पर आयोजित मशाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन जिले के विभिन्न सीआरसी में किया गया। इसी कड़ी में शहर के प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय, न्यू कॉलोनी में भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा के साथ-साथ सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को भी प्रभावी मंच प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश कुमार, संगीत शिक्षिका डॉ. कंचन प्रिया एवं गांधी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। उद्घाटन समारोह को सांस्कृतिक रंग उस समय मिला जब छात्राओं ने गणेश वंदना एवं मंगल गान पर नृत्य प्रस्तुत कर समूच...