नवादा, मई 25 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता जिले में तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन कर दिया गया। इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पकरीबरावां के महंत रामधनपुरी इंटर विद्यालय बुधौली में शनिवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ।समापन समारोह के दौरान साइकिल रेस का रोमांचक मुकाबला आयोजित की गई। 1600 मी साइकिल रेस में प्रथम स्थान महंत रामधन पूरी इंटर विद्यालय बुधौली के दशम का छात्र कुंचित कुमार ने हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेडल और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वॉलीबॉल टीम और कबड्डी टीम के कप्तान चंद्रगुप्त मौर्य और विद्या राज अमन कुमार उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं कबड्डी में छात्र सोनाली कुमारी, सोनम कुमारी, संजना कुमारी एवं अंजली कुमारी को उत्कृष्ट खेल के ...