हजारीबाग, नवम्बर 2 -- झारखंड के गढ़वा में लंपी वायरस की पुष्टि होने के बाद जिले में पशुओं पर इसके फैलने का खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि यह बीमारी संक्रमण से फैलती है। हजारीबाग में तस्करी के दौरान ले जाए जाने वाले पशु बड़ी संख्या में पकड़े जाते हैं। उन्हें सीधे गोशाला भेजा जाता है। जिससे गोशाला के पशुओं में बीमारी के संक्रमण का खतरा बना रहता है। पहले भी इस तरह की घटनाएं बढ़ गयी हैं। वैसे भी मानसून बदलने के कारण भी कई मवेशी बीमार हो रहे है। सूचना मिली है कि पिंजरापोल गोशाला में पिछले दिनों बाहर से पकड़ गए लाए गए मवेशी में कई मवेशी बीमार है। उनके मुंह में और एफएमडी फट एंड माउथ डिजीज खुरहा चपका रोग हो गया था। इस कारण से चार पांच तक अन्य मवेशियों का दूध बंद हो गया था। यहां के गोशाला में 500 से अधिक मवेशी हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग दूसरे राज्य...