पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में मलेरिया के रोगी की संख्या 26 तक पहुंच गई है। हालांकि अभी पिछले वर्ष के अनुपात में मरीजों की संख्या में कमी आयी है। यहां जिले में सितम्बर माह में इसकी संख्या 16 से बढ़कर 24 तक हुई थी। अब नवम्बर माह में भी 2 रोगी की संख्या में इजाफा हुआ है। विभागीय जानकारी में अभी तक के प्राप्त आंकड़े में अधिकांश रोगी केनगर और पूर्णिया पूर्व क्षेत्र के बताए जाते हैं। भीडीसीओ रविनन्दन सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा सिर्फ विभागीय रूप से प्राप्त हुआ है। इस आंकड़े में निजी चिकित्सा संस्थानों को आंकड़ा भी यदि सामने आने लगे तो इसकी उपचार और कमी दोनों देखी जा सकती है। मगर अभी ऐसी स्थिति नहीं है। बावजूद इसके मलेरिया रोग की संख्या में कमी है। -एनोफिलीज मच्छर के काटने से हो रहा मले...