चाईबासा, नवम्बर 9 -- चाईबासा। शनिवार को जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. मीना कलुन्डिया ने जिले में वेक्टर बोर्न प्रोग्राम की समीक्षा की सभी वीबीडी इंचार्ज को 15 नवम्बर से जिले में फीवर सर्वे का निर्देश दिया साथ ही मलेरिया की व्यापकता को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र को तैयार रहने का निर्देश दिया। जिला वीबीडी सलाहकार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आई.एच.आई.पी. पोर्टल पर वेक्टर बोर्न संक्रमण की इंट्री करना है। फाइलेरिया के सभी रोगियों को एम.एम.डी.पी. किट उपलब्ध करवाएं ताकि हांथीपांव के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने पोर्टल पर सभी रिपोर्ट को 48 घंटे के भीतर अपलोड करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के सुरजीत गोयल, के द्वारा बताया गया कि हाइड्रोशील ऑपरेशन के लिए मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र में स्क्रीनिंग कर जिला अस्...