सोनभद्र, जनवरी 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। डीएम ने उपस्थित जनसमूह को लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखने और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता के बिना चुनाव प्रक्रिया शून्य है, लोकतंत्र में मतदाताओं से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव प्रक्रिया में मतदाता सबसे अहम हिस्सेदार होता है। यदि मतदाता जागरूक नहीं है, तो पूरी निर्वाचन प्रक्रिया शून्य के समान है। कहा कि जब हम 18 वर्ष के हो जाते हैं, तब हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट देने का अधिकार मिल जाता है, लोकतंत्र में मतदान दिवस को त्यौहार के रूप में...