संतकबीरनगर, मई 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पर्यटन अधिकारी विकास नारायण एवं कृषि विभाग के टीम ने संयुक्त रूप से 18वां विश्व कृषि पर्यटन दिवस मनाया। जिले के बघौली ब्लॉक और तामा खास गांव में उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों का उद्देश्य सतत ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय संसाधनों का रचनात्मक उपयोग करना और समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसी क्रम में बघौली ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी दिलीप पांडेय, ब्लॉक मिशन प्रबंधक ( ग्राम प्रधानगण, ब्लॉक के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम की विशेषता रही स्थानीय सामग्री और कृषि अपशिष्टों से बनाए गए रचनात्मक बिजूका, जिन्हें होमस्टे और फार्म स्टे क्षेत्रों में देसी सेल्फी प्वाइंट के रूप में स्थाप...