गया, दिसम्बर 18 -- भाकपा माले के दिवंगत महासचिव विनोद मिश्रा की 27वीं स्मृति दिवस जिले भर में श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालयों और विभिन्न प्रखंडों में झंडोत्तोलन किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर केंद्रीय कमेटी के संकल्प का पाठ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि 1970 के दशक के कठिन दौर के बाद पार्टी को पुनर्गठित करने से लेकर 1990 के दशक में संघ-भाजपा के हमलों का मुकाबला करने तक विनोद मिश्रा ने भाकपा माले को एक मजबूत वैचारिक और सांगठनिक दिशा दी। उनकी अगुवाई में पार्टी ने संकीर्णता को पीछे छोड़ते हुए व्यापक जनसंघर्षों का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में कटौती, नए श्रम कानून, शिक्षा का निजीकरण और संघीय ढांचे पर हमले लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा हैं। ऐसे सम...