सीवान, अप्रैल 6 -- सीवान, हिप्र। जिले में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवा प्राप्त किये गये 22 बीपीएम सहित 95 बीआरपी की सेवा 31 मार्च को समाप्त हो गई। इसके बाद इसमें छह बीआरपी की सेवा निदेशक मध्याह्न भोजन ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि, सभी ने अब तक कार्यालय में अपना योगदान नहीं दिया है। निदेशक ने जारी पत्र में कहा है कि सभी कर्मियों जिनकी सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण हो गया था अथवा होने वाला था, वैसे सभी कर्मियों को एक वर्ष की सेवा अवधि समाप्ति की तिथि से एक वर्ष के लिए और सेवा अवधि विस्तार निदेशालय द्वारा किया गया था। निदेशालय पत्रांक 491, 24 फरवरी 2025 द्वारा बजट अभाव के कारण पुनः आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवा प्राप्त किये गये सभी पदाधिकारियों व कर्मियों की सेवा 31 मार्च 2025 के बाद लेना संभव नहीं है का आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन, ज...