किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत किशनगंज जिले में मतदान मंगलवार देर शाम तक शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की अध्यक्षता में मतदान समाप्ति उपरांत प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1366 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य सम्पन्न हुआ। किशनगंज जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कहीं भी विधि-व्यवस्था की कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। जहां-जहां आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना मिली, वहां त्वरित कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन के सतर्कता एवं सभी...