बांका, नवम्बर 13 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बांका जिले में मंगलवार को हुए बिहार विधानसभा चुनाव ने पिछले सभी चुनावों के मतदान प्रतिशत का रिकार्ड तोड दिया है। क्षेत्र के मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया है। जिससे इस चुनाव में सबसे अधिक 70.78 प्रतिशत मतदान हुए हैं। जो बिहार के मतदान प्रतिशत से भी अधिक है। यहां अब तक 21 बार विधानसभा के चुनाव हुए हैं। जिसमें चार उप चुनाव भी शामिल हैं। यहां सबसे अधिक 1998 में 66.35 प्रतिशत मतदान हुए थे। जो रिकार्ड इस विधानसभा चुनाव में टूट गए। यहां बढे मतदान प्रतिशत को कोई बदलाव की झलक बता रहा है, तो कोई इसे विकास की लहर बता रहा है। वहीं, चुनाव के समाप्त होने के बाद सभी विधानसभा क्षेत्र का माहौल बदल गया है। सुबह से ही मतदाताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला था, लेकिन जैसे ही मतदान की प्रक्रिया खत्म हुई, लोगों की दिल...