गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- पीठासीन पदाधिकारियों व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दी गयी हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग ईवीएम व वीवीपैट के उपयोग, मॉक पोल और मतदान प्रक्रिया की दी गयी जानकारी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदान कर्मियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया। जिला निर्वाचन विभाग के प्रशिक्षण कोषांग द्वारा शहर व आसपास में बनाए गए विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर गुरुवार को मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें पीठासीन पदाधिकारियों व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई। मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक चरण का व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग के उपयोग, मॉक पोल की प्रक्रिया, मतदान केंद्र पर की जाने वाली व...