मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चुनाव आयोग का मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अभियान इस साल पूरे प्रदेश में रंग लाता दिख रहा है। इसकी बानगी मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिली। मतदान प्रतिशत में जिला पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है, वहीं गुरुवार को हुए मतदान ने पिछले साढ़े तीन दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार हुए 71.41 फीसदी मतदान ने 1990 की याद ताजा कर दी है। 35 साल पहले जिले में सात सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। वहीं, इस बार आठ विस में मतदान 70 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया है। तब सबसे अधिक बरुराज में 78.51 के अलावा औराई में 77.16, कुढ़नी में 75.71, गायघाट में 75.58, मीनापुर में 74.81, पारू में 74.20 और साहेबगंज में 72.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस समय भी कई सीटों पर महिला मतदाताओं का प्रतिशत मतदान के मामल...