सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को नई गति मिल गई है। समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को दो बड़ी ऑडियो-वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इन वैन के माध्यम से जिला प्रशासन मतदाताओं को मतदान के महत्व और प्रक्रिया की जानकारी देगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी (स्वीप कोषांग) संदीप कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मज़बूती सजग और सक्रिय मतदाता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को 11 नवंबर को मतदान केंद्र जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करना चाहिए, क्योंकि हर मत की अपनी शक्ति है और हर मतदाता बदलाव का वाहक है। स्वीप कोषांग की ओर से शुरू हुई ये वैन अगले कुछ दिनों में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का भ्र...