मऊ, जनवरी 14 -- मऊ, संवाददाता। मकर संक्रांति को लेकर बाजार में दुकानें सजने के साथ ही चहल-पहल बढ़ने लगी हैं। महंगाई के बावजूद लोग अपनी हैसियत के मुताबिक सामानों की खरीदारी में लग गए हैं। मकर संक्रांति को देखते हुए मंगलवार को बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। लोग तिलकुट से लेकर लाई, गुड़, तिल, चूड़ा तथा उड़द दाल की खरीदारी करते दिखे। हालांकि इस त्योहार पर महंगाई की मार भी दिख रही हैं। मकर सक्रांति में उपयोग होने वाले सभी सामान की कीमत पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गई हैं। लोग धर्म और रीति रिवाजों के अनुसार चूड़ा-दही के साथ तिल की खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। जिससे बाजारों में चहल पहल बढ़ गई हैं। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में मकर संक्रांति पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा हैं। हालांकि इस बार महंगाई का भी असर बाजार में दि...