बांका, जून 3 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले का मौसम मई महीने में कुछ बदला-बदला सा रहा। मई में लोग झुलसा देने वाली गर्मी और पसीने से तर हो जाते हैं। लेकिन इस साल यहां का नजारा कुछ अलग सा रहा। क्षेत्र में मई-जून के महीने में त्वचा झुलसा देनेवाले लू के मौसम में ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम का तो जैसे मिजाज ही बदल गया है। यहां मई में हुई रिकार्ड 108.4 मिली मीटर बारिश हुई है। जो पिछले सारे रिकार्ड तोड दिये हैं। यहां 1991 के बाद मई में सबसे अधिक बारिश हुई है। जिससे सामान्य से 67 मिली मीटर अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। यहां मई महीने का सामान्य वर्षापात 41.5 है। जबकि यहां इस महीने में 108.4 मिली मीटर बारिश हुई है। इससे पहले 2008 में यहां 100 मिली मीटर बारिश हुई थी। आमतौर पर चिलचिलाती गर्मी के लिए मशहूर मई में यहां हीटवेब नहीं चले। वहीं, कई मौकों पर ठ...