लोहरदगा, मार्च 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में मईंयां सम्मान योजना के एक लाख 60 हज़ार लाभुक रजिस्टर्ड हैं। वर्तमान में अवैध लाभुकों का वेरिफिकेशन का काम जारी है। अभी तक किसी भी लाभुक को हटाया नहीं गया है। बताते चले कि योजना को लेकर नित दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। साधन संपन्न लोग भी योजना का लाभ लेने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच का काम जारी है। जिसे मार्च अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करते हुए अवैध लाभुकों का नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मामले में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दास का कहना है कि जिले में मईंयां सम्मान योजना के लाभुकों के जांच की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। योजना के लाभुकों की जांच नियमों के अनुरूप की जा रही है। जांच में गलत पाए जाने वाले अवैध लाभुकों का नाम हटाने की प्रक्रिया जा...