फिरोजाबाद, अप्रैल 10 -- पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने विकास के लिए बजट का पिटारा खोल दिया है। जिले में अलग-अलग स्थानों से जुडी 19 परियोजनाओं के लिए लगभग 37 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गयी है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह का कहना है कि फिरोजाबाद की 19 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। 37 करोड़ के बजट से पर्यटन विभाग द्वारा 19 परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है। इन पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। शासन द्वारा 1.23 करोड़ की लागत से ग्राम हुसैनपुर स्थित शिव वाटिका मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, 8.67 करोड़ की लागत से सामौर बाबा मंदिर क्षेत्र का पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य, ⁠1.54 करोड़ की लागत से भारौल स्थित सिद्ध बाबा मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, 1.29 करोड़ की लागत...