बदायूं, मई 25 -- जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में 214 वां सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर शिवपुरम स्थित मुख्यालय पर आयोजित किया गया। बैठक में सूचना कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों का निवारण किया गया एवं लोकहित में सूचना अधिकार के प्रयोग के तरीके भी बताए गए। बैठक में आपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के शौर्य और सामर्थ्य की सराहना की गई। साथ ही वर्ष 2026 में संभावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सूचना कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर बल दिया गया। संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य, साहस, सामर्थ्य और पराक्रम अतुलनीय है। आपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में सैनिकों के प्रति आस्था प्रदर्शन के लिए आयोजन हो रहे हैं। पूर्व सैनिकों को सम्मान दिया जा रहा है, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए सभी व...