जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- पूर्वी सिंहभूम के अंचलाधिकारियों को शनिवार को आयोजित नियमित जनसुनवाई में कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए। उनमें से 41 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि पांच प्रक्रियाधीन हैं। अब तक संचालित जनसुनवाई कार्यक्रमों में कुल 2593 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2333 का निष्पादन किया जा चुका है। शेष 249 आवेदनों पर कार्रवाई जारी है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार आम नागरिकों की भूमि संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक कार्य दिवस को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...