बिहारशरीफ, मई 28 -- जिले में भूमि विवाद के 1251 मामले निपटाये गये शहरों में जाम से निजात के लिए चलाएं विशेष अभियान डीएम और एसपी ने समीक्षा बैठक में दिये कई दिशा निर्देश शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में बुधवार को डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में भूमि विवाद, मध निषेध, खनन एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की गयी। भूमि विवाद से संबंधित समीक्षा में बताया गया कि थाना स्तर पर सीओ एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लगने वाले शनिवारीय जनता दरबार में प्राप्त कुल 1286 आवेदनों में से 1251 को अंतिम रूप से निष्पादित कर दिया है। डीएम ने थानावार आवेदनों की समीक्षा करते हुए मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। मद्य निषेध कार्यालय की समीक्षा में पाया गया कि कुल 19 वाहनों की नीलामी की कार्रवाई न्यायालय में चल रही है...