मेरठ, जून 10 -- जिले में बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 19 मेधावियों को 12 जून को विकास भवन सभागार कलेक्ट्रेट मेरठ में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए मेधावियों को दस बजे बुलाया गया है। मेधावी यूनिफार्म में आएंगे और मार्कशीट का प्रिंट आउट, आधार कार्ड आदि रहेगा। इसमें दसवीं में शैली, मानसी, जैद, अनंत पांडेय, आराध्या, आयशा परवीन, शिवम यादव, जानवी, निशांत और 12वीं में कार्तिकेय दीक्षित, रितिका गोयल, रितिका, शिवम कुमार सागर, नितिन सैनी, शिवम शर्मा, दक्ष सैनी, सानिया, नैना, हिमानी कश्यप हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...