अमरोहा, मई 16 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि मिलावटखोरों, नकली दवाओं के कारोबारी नेटवर्क और इस अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त व निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से चिन्हित किया जाए और उनकी तस्वीर प्रमुख चौराहों पर लगाई जाए, ताकि जनता भी उन्हें पहचान सके और समाज में उनके प्रति नकारात्मक संदेश जाए। जिले में भी खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल नहीं थम रहा है। सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। यहां कोई खाद्य पदार्थ सही मिल जाए इसकी गारंटी नहीं है। क्योंकि आए दिन खाद्य पदार्थों में मिलावट की पुष्टि हो रही है। ये हम नहीं कर रहे खाद्य विभाग की रिपोर्ट बयां कर रही है। लोगों का कहना है कि यहां भी बड़ी कार्रवाई की जरुरत है। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय विनय कुमार अग्रवाल के मुताबिक खाद्य सुरक्षा एवं औषध...