महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में पिछले कुछ दिनों से कमजोर मॉनसूनी गतिविधियों के कारण बारिश की कमी से खेत सूखने लगे हैं और धान की रोपाई पर संकट गहराता जा रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। किसानों को उम्मीद है कि अब मौसम मेहरबान होगा और उन्हें धान की खेती के लिए जरूरी पानी मिलेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून से 14 जुलाई तक जिले में केवल 223.8 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि इस अवधि में 323.9 मिमी बारिश का अनुमान था। इस लिहाज से अब तक 31 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। बारिश की यह कमी जुलाई में अधिक महसूस की जा रही है। आंकड़ों के अनुसार जून में इस बार 158 मिमी बारिश हुई जो पिछले साल जून (73 मिमी) से अधिक...