लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में एसआईआर प्रक्रिया के बीच नए मतदान बूथ बनाने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में करीब 380 नए बूथ बनाए जाएंगे। आयोग ने निर्देश दिया है कि जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं वहां नया बूथ बनाया जाए। जिले में 2903 की जगह 3283 बूथ हो जाएंगे। विधानसभा मतदाता सूची के गहन विशेष पुनरीक्षण के बीच जिले में मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) के संभाजन और विस्तार की प्रक्रिया चल रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब 1200 मतदाताओं पर बूथ तय किए जाएंगे। इसके अनुसार जिले में 380 नए मतदेय स्थल बढ़ाए जाएंगे। इस प्रस्ताव पर सभी राजनीतिक दलों की सहमति ली जाएगी। मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के बाद यह सामने आया कि कई स्थानों पर मतदाताओं की संख्या मानक 1200 से अधिक हो गई है, जिससे वोटिंग के दिन अनावश्यक भीड़ और लंबी क...