दरभंगा, अगस्त 1 -- दरभंगा। विकलांग तथा दिव्यांगजनों को हर तरह से सक्षम बनाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए केंद्र सरकार कई पहल कर रही है। दरभंजा जिले में ब्रेल लिपि के प्रचार-प्रसार के लिए संस्थान की भी पहल की जा रही है। इसके अलावा कामकाजी महिलाओं के लिए अल्पावास गृह तथा हॉस्टल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री से पहल करने की मांग की गई है। ये बातें दरभंगा सांसद तथा लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय सामाजिक न्याय तथा आधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना को ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचार-प्रसार में तेजी लाकर इस योजना के माध्यम से सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्ही...