छपरा, मई 30 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के बैंकों के टॉप 50 बड़े मामले के बकायादारों से प्राथमिकता पर वसूली कराये।वारंट पेंडिंग वाले मामलों में विशेष रूप से रुचि लेकर कार्य करें। नीलम पत्र के सभी मामलों में सेक्शन सात के तहत नोटिस देने की कार्रवाई हर हाल में सुनिश्चित करायें। कोई भी मामला सेक्शन सात का लंबित नहीं रहे। पुराने नीलाम पत्र के मामलों में जो भी बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जायेगी यह बातें शुक्रवार को अपर सदस्य राजस्व पर्षद प्रेम सिंह मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को टास्क दिया गया एक सप्ताह के अंदर संबंधित बैंक के साथ बैठक कर पंजी 9 व पंजी 10 का मिलान करते हुए प्राप्त वादों की वास्तविक संख्या की जानकारी प्राप्त कर लें। सभी प्रा...