बुलंदशहर, अप्रैल 11 -- एक ओर जहां प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ जिले में इस योजना को सफल बनाने में सहयोग नही कर रही हैं। बैंकों की लापरवाही की बजह से जिले का औद्योगिक विकास नहीं हो पा रहा है। जिम्मेदारों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। यहां मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा में सीडीओ और डीएम को पता चला कि लीड बैंक की विभिन्न शाखाओं में दर्जनों आवेदन पत्र लंबित हैं। जबकि करीब 97 आवेदन बैंक शाखाओं द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं। इस पर अधिकारियों ने नराजगी भी जताई है। जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, एचडीएफसी व बैंक ऑफ इंडियन सहित कई बैंकों में अधिक संख्या में आवेदन लंबित होने पर जिला प्रशासन ने संबंध...