महाराजगंज, अप्रैल 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में मुसहर बहुल 31 गांव व जंगल के अंदर बसे 18 वनग्राम के पात्रों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त कराने का काम तेजी से चल रहा है। डीएम अनुनय झा ने अब जिले भर के ऐसे बेसहारा बच्चों को ढूंढ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप योजना के तहत आर्थिक मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है, जिन्होंने अपने माता-पिता या इनमें से किसी एक को खो दिया है। इसके लिए तीन नोडल अधिकारी नामित कर 15 मई तक लक्ष्य को पूरा करने को कहा है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत 18 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना से इतर कारणों से 1 मार्च 2020 के बाद माता-पिता दोनों या किसी एक को अथवा अभिभावक को खोया है, उनको हर माह ढाई हजार रुपये की सहायता दी जानी है। शून्य से 18 वर्ष तक की आयु के ऐस...