सीवान, अप्रैल 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। इससे बेमौसम हुई। जो बारिश ने क्षेत्र के किसानों की चिंता को बढ़ा दी है। खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है। वहीं बारिश के पहले तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण गेहूं को भारी नुकसान हुआ है। बारिश और तेज हवा के कारण किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई है। कृषि के जानकारों की माने तो गेहूं पक जाने के बाद अगर बारिश होती है तो गेहूं के दाने काले पड़ने लगते है। इससे किसानों को भरी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। हालांकि ओलावृष्टि नहीं होने से किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी फस...