मोतिहारी, दिसम्बर 30 -- मोतिहारी, हिप्र.। बेतिया राज की 3464.76 एकड़ जमीन को 5982 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सबसे अधिक अतिक्रमण रामगढ़वा प्रखंड में 372.41 एकड़, दूसरे स्थान पर तुरकौलिया में 305.77 व तीसरे स्थान पर हरसिद्धि में 296.42 एकड़ जमीन अतिक्रमित है। बेतिया राज पूर्वीचम्पारण के राजस्व अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बेतिया राज की जमीन अतिक्रमण मामले में 213 लोगों पर पूर्व से केस दर्ज किया गया है। पताही अंचल में 91.83 एकड़ पर 136 लोगों का अवैध कब्जा है। ढाका अंचल में 82.31 एकड़ पर 298, रक्सौल अंचल में 200.28 एकड़ पर 323, सुगौली में 253.27 एकड़ पर 529, हरसिद्धि में 296.42 एकड़ पर 476, कल्याणपुर में 350.39 एकड़ पर 50, बंजरिया में 70.12 एकड़ पर 265, केसरिया में 277.55 एकड़ पर 248, आदापुर में 24.87 एकड़ पर 190, बनकटवा में 64.91 एकड़ पर...