सीवान, फरवरी 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। मिले एक आंकड़े के अनुसार जिले के 34 लाख 67 हजार लाभार्थियों को दवा का सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से अबतक 2 लाख 82 हजार 831 को सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के दौरान दवा सेवन कराया जा चुका है। सुकृत्या ऐप के तहत आंदर प्रखंड में 7405, बड़हरिया में 19983, बसंतपुर में 7462, भगवानपुर हाट में 24975, दरौली में 19547, दारौंदा में 7984, गोरेयाकोठी में 46029, गुठनी में 14514, हसनपुरा में 9804, हुसैनगंज में 9422, लकड़ी नबीगंज में 9997, महाराजगंज में 15233, मैरवा में 10424, नौतन में 8875, पचरुखी में 14806, रघुनाथपुर में 23297, सिसवन में 10653, सीवान सदर में 10561, सीवान शहरी क्षेत्र में 4011 जब...