अयोध्या, मई 6 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले में दूसरे दिन भी कई क्षेत्रों में तेज बूंदाबांदी हुई हवाओं की गति भी तेज रही, जिससे सुबह का मौसम सुहाना रहा। दूसरी तरह महाराजगंज थाना क्षेत्र के बबुआपुर में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से धनहानि हुई है। मौसम खराब होने से जगह- जगह बिजली के फाल्ट हो गए। मयाबाजार संवाददाता के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र के बाबुआपुर में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बज्रपात के कारण घर के आरसीसी छत में दरारें आ गई ।लोगों की इनवर्टर बैटरी बोर्ड पंखे आदि दग गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित संदीप तिवारी के मुताबिक जिस घर पर बज्रपात की घटना हुई है वहां सब घर से बाहर गये थे। दूसरी तरफ मया विद्युत उपकेंद्र बाकरगंज से विद्युत सप्लाई पूरी तरह अवरुद्ध हो गई । संविदा कर्मियों की हड़ता...