देवघर, अक्टूबर 30 -- देवघर। जिले में मोंथा तूफान का असर मंगलवार देर रात से ही दिखना शुरु हो गया था। मंगलवार देर रात को जिले के विभिन्न इलाकों में बुंदाबुंदी बारिश हुई, जबकि बुधवार सुबह भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाया रहा एवं दोपहर बाद बाबानगरी सहित जिले के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि मोंथा तुफान के कारण शहरी इलाके के गली मोहल्लों जल जमाव से लोगों को परेशानी हुई, लेकिन खबर लिखे जाने तक कहीं भी मकान गिरने या इससे मौत की सूचना नहीं मिली है। मोंथा तुफान को लेकर कहीं-कहीं पर बिजली की किल्लत भी देखने को मिली। इस दौरान बिजली को आंखमिचौली करते हुए देखा गया। जबकि कई स्थानों पर लो वोल्टेज की शिकायत लोगों ने की। तुफान के कारण हो रही बारिश से धान की तैयार फसल को नुकसान हो रहा है। अधिक बारिश स...