बागेश्वर, जुलाई 17 -- बागेश्वर। जिले में बुधवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है। इससे लोगों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई है। बुधवार को जहां तीन सड़कें बंद थी। अब बढ़कर सात हो गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भानी-हरसिंग्याबगड़, रिखाड़ी-छाम, कपकोट-काफलीकूड़ा, फरसाली-खर्ककानातोली, सूपी-हरकोट, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर तथा मुनार-गांसी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। इससे लेागों की परेशानी फिर बढ़ गई है। ग्रामीणों को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। सब्जी, राशन तथा गैस का संकट गहराने लगा है। कपकोट तहसील में 24, गरुड़ 11 तथा बागेश्वर में 16 एमएम बारिश हुई है। बारिश खेती किसानी के लिए बेहतर मानी जा रही है। पशुपालकों के लिए चारा पत्ती का संकट बारिश से दूर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...