कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के किसानों के लिए बड़ा अवसर सामने आया है। अब उनके उत्पादित बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के लिए कटिहार में बीज विश्लेषण प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है। यह प्रयोगशाला अंतर्राष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ से मान्यता प्राप्त होगी और किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराएगी। चार तरह के किए जाएंगे परीक्षण प्रयोगशाला में मुख्य रूप से चार तरह के परीक्षण किए जाएंगे-बीज की अंकुरण क्षमता, भौतिक शुद्धता, बीज जनित रोग और कीटों की पहचान, तथा बीज में नमी का स्तर। इससे बीजों की गुणवत्ता में सुधार होगा और किसानों की फसल उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। परीक्षण के बाद किसानों को उनके बीजों के निर्यात हेतु आवश्यक प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। सहायक निदेशक (बी...