सीवान, मई 3 -- , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में फिर से एक बार बीएसएनएल अपने ग्राहकों में विश्वास जमाने की कवायद शुरू दी है। इसको लेकर पूरे जिले में फोर जी सेवा चालू कर दी है। अपने ग्राहकों के लिए निजी कंपनियों की फाइव जी इंटरनेट स्पीड से ज्यादा अपने फोर जी की स्पीड बढ़ा दी है। इससे ग्राहक फिर से बीएसएनएल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जीटीओ अजय कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों के अलावा सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बीएसएनएल के कनेक्शन लग रहे हैं। बताया कि करीब 50 से 60 सरकारी स्कूलों में बीएसएनएल फाइबर इंटरनेट कनेक्शन दिया जा चुका है। आगे अन्य स्कूलों में कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में वाइफाइ सेवा चालू कर दी गई है। इसके साथ ही मोबाइल पर मात्र 107 रुपये में एक महीने तक की वैद...