मेरठ, मई 7 -- मेरठ। प्रदेश में बीएएमएस चिकित्सकों की डिग्री की जांच में 41 चिकित्सक ऐसे मिले हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रार भारतीय चिकित्सा परिषद में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करा लिया। इस आधार पर जिले के आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी के यहां क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन करा यह वर्षों से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। नीमा के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र ने बताया कि मेरठ जिले में भी ऐसे चार चिकित्सक चिह्नित किए गए, जिनकी डिग्री फर्जी है। फर्जी डिग्री पाए जाने पर रजिस्ट्रार लखनऊ ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को इन चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी को आदेश मिल गए, इनके खिलाफ एफआईआर कराने तैयारी शुरु कर दी गई है। इन चिकित्सकों के क्लीनिक लावड़ खास, संगम विहार रोहटा रोड, काबली गेट मवाना, गढ़ीखाटीखान दौराला रो...