मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में बिहार के पहले कामकाजी छात्रावास का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इस छात्रावास का मुख्य उद्देश्य नौकरीपेशा महिलाओं और कामकाजी छात्राओं को एक सुरक्षित और किफायती आवास प्रदान करना है। इस पहल से उन महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी जो नौकरी के लिए छोटे शहरों से मुजफ्फरपुर आती हैं और जिन्हें सुरक्षित आवास ढूंढने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। छात्रावास में सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे वातानुकूलित कमरे, 24 घंटे सुरक्षा, उच्च गति वाई-फाई, और स्वच्छ भोजन की सुविधा उपलब्ध है। इस कदम से मुजफ्फरपुर में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा। छात्रावास में अभी 50 महिलाओं के रहने की व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...