बांका, दिसम्बर 3 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिला के बिस्कोमान प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रबी सीजन में जिलेभर के बिस्कोमान केंद्रों पर खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। जिले के किसानों को इस बार खाद को लेकर किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए आवश्यक मात्रा में डीएपी, टीएसपी, पोटाश और एसएसपी की खेप पहले ही जिले के विभिन्न वितरण केंद्रों पर भेज दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष खाद की मांग सामान्य वर्षों की तुलना में थोड़ी अधिक देखने को मिल रही है, क्योंकि मौसम अनुकूल रहने के कारण खेती का रकबा बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिस्कोमान ने भी अग्रिम तैयारी करते हुए जिले के सभी प्रमुख केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि अभी तक खाद वितरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और...